मुजरिया :थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम कोलहाई में चल रहे मेला श्री कृष्ण लीला महोत्सव का आज शाम समापन कंस के पुतले के साथ कंस वध हो गया मेला प्रबंधक रमा कृष्ण सक्सेना उर्फ राय साहब ने रीति रिवाज के साथ मेले का समापन किया मेले का आयोजन 29 अगस्त तक हुआ मेले मे झूले,बच्चो के झूले, महिलाओ के सौन्दर्यकरण मीना बाजार ,को मेले मे मनोरंजन के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हवाई झूला,नाव झूला,जमपिंग झूला,बच्चों की ट्रेन,ड्रेगन रेल,नैनो झूला,मिक्की मौस,आदि मेले मे श्रीकृष्ण लीला के कलाकारों के द्वारा कंस वध किया गया इस मौके पर सहसवान मंडल अध्यक्ष पियूष महेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष आदर्श सक्सेना आदर्श सक्सेना,ग्राम प्रधान पप्पू मौर्,अबीर सक्सेना, नेत्रपाल सिंह सैलानी, ओमप्रकाश पाल,आशीष सोलंकी,जयकिशन चौहान,,सूरजपाल सिंह कौशल,गुड्डू,सोहित यादव, वीरपाल सिंह यादव, मुुग़इयर अली, , आरिफ खा राजेश बाल्मीकि,भगवानदास बाल्मीकि मौजूदरहे।