बाबूराम धर्मशाला में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Image 2025-08-28 at 6.17.33 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। श्री गणेश चतुर्थी के मौके पर बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग बरेली में श्याम 7 बजे श्री भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विधिवाद पूजन कर मंत्र उपचार के साथ स्थापना की गई यह महोत्सव एक सप्ताह तक बड़े हर्षोल्लास के साथ एवं उत्साह के साथ मनाया जाता है सोचता के संस्थापक अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि पिछले 29 वर्षों से बरेली महानगर में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस वर्ष इस आयोजन में भक्ति और श्रद्धा के भाव मैं बढ़ोतरी आई है भक्तों के मन में अपने इष्ट देवता गणपति बप्पा एवं अपनी धर्म संस्कृति की भावनाएं जागृत हुई इस बार श्री गणेश जी के पंडाल में श्री गणेश जी का अथर्वशीर्ष एवं संकटनाशन पाठ का 7 दिन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी का इतिहास और महत्व गणेश चतुर्थी भगवान श्रीगणेश के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को आता है। प्राचीन मान्यता: शास्त्रों के अनुसार, माता पार्वती ने भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को अपने शरीर की उबटन से गणेश जी का निर्माण किया था। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। हर शुभ कार्य में सबसे पहले गणपति की पूजा की जाती है।
आधुनिक युग में सार्वजनिक उत्सव की शुरुआत”: गणेश चतुर्थी पहले केवल घरों में व्यक्तिगत रूप से मनाई जाती थी।
सन 1893 में लोकमान्य बाल गंगाधर टीलक ने ब्रिटिश शासन की दमनकारी नीतियों के विरोध में आपने देश को स्वतंत्र करने के लिए श्री गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक उत्सव के रूप में मनाने की शुरुआत की जिससे हिंदू धर्म के अनुयाई एकत्रित होकर अपने धर्म के प्रति लोगों को एकत्रित करे आपने धर्म एवं अपनी धार्मिक संस्कृति को जीवंत रखने हेतु लोगो की भावना जागृत हो । लोकमान्य टीलक जी का उद्देश्य था: समाज को एकत्र करना जाति-पांति के भेदभाव को मिटाना स्वतंत्रता संग्राम के लिए जनजागरण फैलाना और हिंदुत्व को एकत्रित करना उन्होंने कहा – “धर्म के माध्यम से समाज को जोड़ो, और समाज को जोड़कर देश को आज़ाद करो!” आज भी तिलक की परंपरा जीवित है – गणेश चतुर्थी पर सार्वजनिक पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और सामाजिक सेवाएं इस पर्व को एक सामाजिक क्रांति की तरह जीवंत बनाए हुए हैं।आइए इस गणेश चतुर्थी पर हम भी विघ्नहर्ता गणपति से यही प्रार्थना करें कि हमारे जीवन से सभी विघ्न और संकट दूर हों और हम समाज तथा राष्ट्र की सेवा में समर्पित रहें। इसलिए हम लोग बरेली में श्री गणेश महोत्सव का आयोजन करते हैं आज बरेली में बरेली वीडियो के मन में गणपति बप्पा के अपार श्रद्धा निर्माण हुई इसलिए हर जगह श्री गणेश महोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है आज साहूकारा गेट से विघ्नहर्ता श्री भगवान गणेश जी की प्रतिमा को गणपति बप्पा मोरिया मंगल मूर्ति मोरिया के जय घोष के साथ शोभायात्रा निकालकर बड़ा बाजार कुतुब खाना होते हुए शिवाजी मार्ग अलमगीरी गंज बाबूराम धर्मशाला स्थित गणपति पंडाल में ले जाकर विधिवत मंत्र कर के साथ भगवान गणेश जी की स्थापना की गई आज की स्थापना पूजन ऊपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री पवन सक्सेना जी के द्वारा पूजन कर स्थापना की गई आज के इस कार्यक्रम में अरुण सिंह डॉ अतुल शर्मा सुदेश अग्रवाल दिनेश अग्रवाल महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल राजीव अग्रवाल पूर्व पार्षद संजीव अग्रवाल बबलू पटवा दशरथ मराठा पांडुरंग मराठा सरजेराव पाटिल निमित्त गोयल आशीष पटवा मंगेश कदम विकास अग्रवाल सराफ नानासाहेब मराठा ।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights