बरेली । थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला कच्चा कटरा फूटा दरवाजा के पास के रहने वाले अकरम मलिक पर रात में सोते समय अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया , अकरम घायल हो गया घायल को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 35 वर्षीय अकरम मलिक ने बताया रात में अपने घर में छत पर आंगन में सो रहा था रात में लगभग 2:00 बजे के आसपास अज्ञात बदमाश ने आकर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया पास में सो रही पत्नी और बच्चे जाग गए और चीख पुकार मच गया हमलावर फरार हो गया हमलावर चेहरे पर नकाब ,टोपी और हाथों में दस्ताने पहने हुए था । परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने अकरम मलिक को बरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । अकरम ने बताया घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है उसकी रिकॉर्डिंग पुलिस के पास है। अकरम का कहना है मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है ना ही किसी पर कोई शक है मैं आटा चक्की चलाता हूं और बीसी डालने का भी काम करता हूं , अकरम मलिक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।