बरेली। थाना किला क्षेत्र के मोहल्ला मलूकपुर नाला निवासी महिला शन्नो पत्नी राजू ने चचिया ससुर से झगड़ा होने के बाद गुस्सा में चूहे मार दवा खा ली , शन्नो को उसके पत्नी राजू ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सन्नो ने बताया उसके चचिया ससुर रहीस आए दिन घर में क्लेश करते रहते हैं आज सुबह वाशिंग मशीन का पानी आंगन में चला गया इसी बात को लेकर चचिया ससुर रहीस ने झगड़ा शुरू कर दिया ज्यादा कहासुनी होने के बाद सन्नो ने धमकी दी मुझे ज्यादा परेशान करोगे तो में चूहे मार दवा खा लूंगी रहीस बोला तुम कुछ नहीं खाओगी धमकी दे रही हो इतनी बात सुनकर शन्नो ने घर पके अंदर रखी चूहे मार दवा खा ली , हालत बिगड़ने लगी राजू ने थाना किला पुलिस से शिकायत की पुलिस ने महिला कांस्टेबल के साथ उसके पति राजू ने सन्नो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।