उझानी। हरबिलास गोयल इंटरनेशनल स्कूल में आज गणेश चतुर्थी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम गणेश देव की पूजा-अर्चना धूप-दीप से हर्षोल्लास के साथ की गई। विद्यालय का वातावरण भक्ति और उत्साह से भर गया था। उसके बाद विद्यालय की बालिकाओं ने गणेश स्तुति पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अचंभित कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर एक प्रेरणादायक वक्तव्य दिया जिसमें उन्होंने गणेश चतुर्थी के महत्व और भगवान गणेश के गुणों के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को भगवान गणेश से सीख लेने और उनके गुणों को अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य जी के वक्तव्य के साथ ही हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार का योगदान सराहनीय रहा जिन्होंने मिलकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाया। विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने मिलकर गणेश चतुर्थी के इस पर्व को बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।