गणपति बप्पा मोरया , मंगल मूर्ति मोरया के जयघोष से गूंजा शहर,शोभायात्रा निकाली

बदायूं। श्री गणेश सेवा मंडल के तत्वावधान में आयोजित श्री गणेश महोत्सव का भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ शुभारंभ तथा भगवान गणपति हुए भोलाधाम में विराजमान । आज सर्व प्रथम ब्राह्मण धर्मशाला में प्रातः 11 बजे पंडित हरीशंकर मिश्र जी द्वारा वैदिक मंत्रों से भगवान गणपति की मूर्ति का पूजन किया गया । तत्पश्चात शोभायात्रा का प्रारंभ काली अखाड़ों, ढोल नगाड़े, बैण्ड आदि के साथ हुआ तथा भगवान गणपति की शोभायात्रा में 108 पीत वस्त्र धारी महिलाये भी अपने अपने हाथों में छोटी छोटी श्री गणेश की मूर्तियां लेकर साथ चल रही थी । शोभायात्रा में कथा व्यास परमपूज्या राध्या भारद्वाज भी रथ पर विराजमान रही जिनके सारथी कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र वार्ष्णेय रहे । आज की शोभा यात्रा में लगभग 40 श्री गणेश की प्रतिमाएं शामिल रही जो शहर के विभिन्न स्थानों पर विराजमान हुई । आज की शोभायात्रा ब्राह्मण धर्मशाला से प्रारंभ होकर गोपी चौक , नेहरू चौक, खेराती चौक , हलवाई चौक से मढ़ई चौक पथिक चौक होते हुए भोलाधाम पर समापन हुई जिसमें जगह जगह श्री गणेश का पूजन हुआ । शोभायात्रा यात्रा प्रमुख नितेश वार्ष्णेय का विशेष सहयोग रहा ।

एकलव्य सेवा समिति के सदस्य द्वाशशश भगवान गणपति का रथ अपने हाथों से खींच कर चल रहे थे साथ ही साथ सड़क पर सफाई एवं छिड़काव की व्यवस्था भी कर रहे थे । आज की शोभायात्रा में सुनील वार्ष्णेय , सुनील गुप्ता, मनोज वैश्य, मनोज गुप्ता, अवनेश साहू , राहुल राठौर, संतोष गुप्ता, रामेश्वर दयाल, चन्द्र प्रकाश गुप्ता , अजय मथुरिया , मुनीश अग्रवाल, केशव नाथ वैश्य गिरीश शुक्ला , रोहित गुप्ता, आशु गुप्ता , दीपमाला गोयल, इन्दू सक्सेना, सीमा राठौर कृष्णा कश्यप , प्रमिला गुप्ता, नीरु गुप्ता, अर्चना गुप्ता भजन गायक सनी चौहान अचल शर्मा अभिषेक गुप्ता , शिवम् गुप्ता आदि विशेष रूप से रहे । आज की शोभायात्रा में नगर पालिका परिषद बदायूं एवं प्रशासन का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी पंकज शर्मा ने दी । देर शाम कथा प्रारंभ करते हुए कथा व्यास राध्या भारद्वाज जी ने गणेश महिमा का बखान किया उन्होंने बताया कि भगवान गणेश आदि गणेश है उनका पूजन सर्वप्रथम किया जाता है श्री गणेश जी के पूजन से किसी भी कार्य के पूर्ण होने में किसी तरह का कोई व्यवधान नहीं आता है वह निर्विघ्न रूप से संपन्न होता है आज की कथा में कमेटी के सभी सदस्य का विशेष सहयोग रहा।