मथुरा। वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के भक्त दुनियाभर में हैं, लेकिन लखनऊ के रहने वाले छात्र ने उनसे मिलने के लिए 400 किमी का सफर साइकिल से तय किया। बिना परिजनों को बताए सातवीं का छात्र लखनऊ से वृंदावन पहुंच गया। पुलिस ने उसे आश्रम से बरामद किया। जानकारी के अनुसार लखनऊ के पिंक सिटी के रहने वाले सराफा कारोबारी के पुत्र ने 100 रुपये मांगे तो मां ने देने से इन्कार कर दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर वह बिना किसी को बताए साइकिल उठाकर निकल पड़ा। लखनऊ से वह साइकिल लेकर संत प्रेमानंद से मिलने के लिए वृंदावन तक आ गया। करीब 400 किमी की दूरी तय कर वह वृंदावन पहुंचा। पिता ने लखनऊ के स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस सीसीटीवी कैमरों से तलाशते हुए आगे बढ़ी और वृंदावन तक आ गई। किशोर को एक आश्रम से बरामद कर लिया।