उझानी ।नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 64 वें दिन प्रातः 10:00 बजे सुखराम, वेदपाल, फूल सिंह, रिंकू सिंह सोलंकी और योगेंद्र सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली उर्फ अन्ना भाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 64 वां दिन है परंतु हमारे सभी आंदोलनकारी का साथी उत्साह से परिपूर्ण है और सभी ने एक राय होकर तय किया है कि जब तक की दूषित पानी के नाले का डायवर्जन का काम शुरू नहीं होगा तब तक यह आंदोलन सत्याग्रह चलता रहेगा उन्होंने कहा आश्वासन तो हम पहले भी प्रशासन से मिले हैं परंतु आश्वासन के बाद भी 20 वर्षों से लगातार यह पानी में ग्राम वासियों के घरों में बह रहा है जो इनके जीवन को नारकीय बना रहा है धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉ राम रतन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव,कमल प्रताप सिंह, अर्जुन कुमार विनीत कुमार धर्मपाल, सोहनलाल शाक्य ,राजाराम प्रमोद कुमार सिंह, छोटेलाल, गुड्डू शैलेंद्र कुमार सिंह , रामफूल सिंह मोतीराम ,नन्हे, रणवीर, वीरपाल सिंह ,बेचेलाल जंग बहादुर, प्रेम शकंर आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।