बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव फ़त्तेपुर निवासी इम्तियाज की तीन वर्षीय बेटी नाजिया बी पर जंगली कुत्ता ने हमला कर दिया नाजिया बी को भोजीपुरा सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल को रेफर कर दिया नाजिया बी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इम्तियाज ने बताया उनकी बेटी नाजिया बी गांव में किराना की दुकान पर चीज लेने जा रही थी रास्ते में कुत्ता ने हमला कर दिया नाजिया चीखने लगी सोर सुनकर गांव वाले परिवार वाले बचाने पहुंचे और कुत्ता को भगाया नाजिया के सिर में गंभीर चोट आई है परिवार बालो ने नाजिया को भोजीपुरा सीएससी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली जिला स्टॉल को रेफर कर दिया नाजिया कैलाश जिला अस्पताल में चल रहा है। जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने स्पष्ट कहा है कि इस सीज़न में छोटे बच्चों और आम लोगों पर आवारा कुत्तों के हमले बढ़ रहे हैं। इन घटनाओं से रेबीज़ फैलने का खतरा बना हुआ है। इसको देखते हुए उन्होंने सीएमओ बरेली को कड़े निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी अस्पतालों में हर समय रेबीज़ इंजेक्शन उपलब्ध रहें, ताकि कोई भी मरीज अस्पताल पहुंचे तो तुरंत उसे इंजेक्शन दिया जा सके। साथ ही नगर निगम के नगर आयुक्त को आदेश दिया गया है कि स्ट्रीट डॉग्स को पकड़कर इंजेक्शन लगवाया जाए और फिर उन्हें उसी स्थान पर छोड़ा जाए। जिलाधिकारी ने साफ कहा है कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए और आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि बच्चों और राहगीरों को हमलों से राहत मिल सके और घटनाओं में काफी कमी आए।