बरेली । नगर निगम के दुकानों के किराएदार नगर निगम के अन्धाधुन्ध किराया बढ़ोतरी नामांतरण के जटिल और महंगी प्रकिया दुकानों के मरम्मत के नाम पर शोषण आदि के संबंध में पार्षद राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में विरोध करते हुए नगर आयुक्त और महापौर से मिलने गए इसके साथ ही शास्त्री मार्केट के गिरे हुए लिंटर की भी शिकायत की, नगर निगम क्षेत्र के सभी किराएदार बहुत बड़ी संख्या में दोपहर 12 बजे नगर निगम पहुंचे और नारेबाजी की ,किराएदारों को जीएसटी का रिफंड इसलिए नहीं मिलता क्योंकि नगर निगम जीएसटी का चालान किराएदारों को नहीं देता है इसकी भी शिकायत की पार्षद राजेश अग्रवाल ने अवगत कराया की बोर्ड बैठक में दुकानदारों के हित के लिए संशोधित प्रस्ताव लगाया गया है प्रस्ताव पास होने के उपरांत दुकानदारों का शोषण भी समाप्त होगा और दुकानदारों को भारी किराया वृद्धि से भी मुक्ति मिलेगी व नामांतरण प्रक्रिया आसान होगी, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने दुकानदारों से कहा कि सदन मे आपके हित के लिए निर्देश दिए जाएंगे और आपका शोषण भी समाप्त करेंगे उनके इस कथन से दुकानदारों में हर्ष की लहर दौड़ गई, इससे पूर्व दुकानदारों ने कहा कि हम इतना अधिक किराया देने की स्थिति में नहीं है आज के प्रदर्शन में संजय अग्रवाल, मुकेश अरोड़ा, अनिल कुमार ,शिव नारायण , राजकुमार ,मोहित आहूजा, इरशाद, विजय अरोड़ा, विक्रम मौर्य ,गौरव अरोड़ा ,प्रमोद कुमार, उदय गोयल , परवेज , राजा, सुनील अरोड़ा ,बलदेव, संजय श्रीवास्तव ,संदीप जयसवाल, गिरीश गुप्ता, बॉबी अग्रवाल, ओवैस अहमद, मोहित आहूजा, सरदार अमरजीत सिंह, इमरान स्वालेह, राजू वर्मा ,रमेश सिंधी, आदि प्रमुख थे।