उझानी : नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रदेश स्तरीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के प्रमाण पत्र देकर गाइड्स को सम्मानित किया गया। स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग केवल विद्यालयीन गतिविधि नहीं है, बल्कि यह जीवन को दिशा देने वाली पद्धति है। इससे बच्चों के व्यक्तित्व में अनुशासन, आत्मनिर्भरता, साहस और सेवा भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग बच्चों को श्रेष्ठ नागरिक के रूप में तैयार करती है। प्रधानाचार्या श्रीमती वीरु सिंह ने कहा कि बालिकाएं समाज की मार्गदर्शक हैं। राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को सदैव याद रखना चाहिए। सम्मान समारोह में गाइड्स ने राष्ट्रभक्ति गीतों और स्काउटिंग से जुड़ी गतिविधियों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रमाण पत्र पाकर गाइड्स के चेहरे गर्व और उल्लास से दमक उठे। गाइड कैप्टन रजनी कुमारी, शिक्षिका सरिता शर्मा, वसीम निगहत खानम और मीनाक्षी यादव ने गाइड्स को सम्मानित किया। सेवा कार्य की प्रसंशा की। इस मौके पर इच्छा तिवारी, रंजू गौतम, मुस्कान शर्मा, शालिनी वार्ष्णेय, प्रेमलता शर्मा, गुंजन गुप्ता, श्यामा शर्मा, पूजा चौहान आदि मौजूद रहीं।