बदायूं। बरेली-आगरा राजमार्ग पर नगर पालिका सीमा से लगे खेड़ा नवादा इलाके में लंबे समय से जमा गंदगी अब अतीत की बात हो गई है। क्षेत्र में फैले कूड़े के ढेर न केवल बदबू फैला रहे थे, बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ा रहे थे। इसकी शिकायत लगातार स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी। इलाके के नागरिक ग्राम पंचायत के प्रधान से लगातार बरेली मार्ग पर खेड़ा नवादा में भीषण गंदगी व कूड़े के लगे ढेर की शिकायते कर रहे,जब कोई सुनवाई नही हुई,कोई राहत नही मिली तो नगर पालिका चेयरमैन से गुहार लगाई। पालिका चेयरमैन ने तुरंत एक्शन लेते हुए खेड़ा नवादा में विशेष सफाई अभियान चलाने का आदेश दे दिया। पालिकाध्यक्ष फ़ात्मा रज़ा के निर्देश पर नगर पालिका ने विशेष सफाई अभियान चलाया। मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मोहम्मद तय्यव, सफाई खाद्य निरीक्षक केशव गंगवार की देखरेख में सफाई कर्मचारियों की टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और जेसीबी लगाकर गंदगी के ढेर हटा दिए। कूड़ा हटने के बाद रास्ता पूरी तरह साफ हो गया और लोगों ने राहत की सांस ली। सफाई अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने पालिका टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कदम काफी समय से अपेक्षित था। नागरिकों ने साथ ही यह उम्मीद जताई कि पालिका भविष्य में भी नियमित रूप से सफाई करवाती रहे, ताकि क्षेत्र में दुबारा गंदगी न पनपे।