बरेली। भमोरा के ग्राम भीकमपुर में पुरानी रंजिश के चलते हुए विवाद ने मंगलवार शाम बड़ा रूप ले लिया। कुड्डा बाज़ार चौराहे पर गाँव के ही छह लोगों ने लाठी-डंडों व सरियों से हमला कर दो सगे भाइयों को बुरी तरह घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हालत नाज़ुक होने पर एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। ग्राम भीकमपुर निवासी नन्हीं देवी पत्नी धर्मपाल सिंह यादव ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 18 अगस्त की शाम करीब पाँच बजे उनके जेठ उमेश को गाँव के ही फूल सिंह, चरन सिंह, वीरम सिंह यादव , भूरा, सतेन्द्र और अर्जुन सिंह ने घेरकर लाठी-डंडों और सरियों से पीटा। शोरगुल सुनकर जब उनके पति धर्मपाल सिंह उन्हें बचाने पहुँचे तो हमलावरों ने गाली-गलौज कर उन्हें भी बेरहमी से पीट डाला। कुड्डा बाज़ार चौराहे पर हुए इस हमले को देख वहाँ मौजूद लोगों ने किसी तरह धर्मपाल सिंह को हमलावरों के चंगुल से छुड़ाया। जाते-जाते आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। परिजन पहले घायल धर्मपाल सिंह को भमोरा अस्पताल ले गए, जहाँ से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया। नन्हीं देवी ने बताया कि पति का इलाज कराने में व्यस्त रहने के कारण वह अब रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुँची हैं। थाना प्रभारी भमोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर छह नामजद आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जाँच की जा रही है।