शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में “सेना में रोजगार के अवसर” विषय पर व्याख्यामाला का आयोजन क्षेत्रीय सेना भर्ती कार्यालय बरेली और 25 यूपी बटालियन एनसीसी शाहजहांपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कैडेट और विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए सेना भर्ती कार्यालय बरेली से आये सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने कहा कि आने वाले समय में भारत सरकार द्वारा सेना भर्ती बड़े पैमाने पर होगा जिसके लिए अभ्यर्थीयों को अभी से तैयारी शुरु कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि सेना में अग्निवीर भर्ती के जरिये कई पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी आयु सीमा अलग-अलग है। अग्निवीर जीडी, तकनीकी, सहायक और ट्रेड्समैन के लिए आयु 17.5 साल से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सैनिक तकनीकी के लिए आयु 17.5 से 23 वर्ष के बीच, सिपाही फार्मा के लिए आयु 19 से 25 वर्ष के बीच, जूनियर कमीशन अधिकारी धार्मिक शिक्षक के लिए 25 से 34 वर्ष के बीच, जेसीओ कैटरिंग के लिए 21 से 27 वर्ष के बीच और हवलदार के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच आयु सीमा होनी चाहिए। सूबेदार मेजर अनिल कुमार ने बताया कि इस बार अग्निवीर भर्ती में 1.6 किमी दौड़ परीक्षण में अतिरिक्त रन टाइमिंग के साथ चार रेस ग्रुप एनक्लोजर शुरू किए जा रहे हैं। शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को अनुकूलन क्षमता परीक्षण से गुजरना होगा। इसमें ये देखा जाएगा कि अभ्यर्थी भारतीय सेना की चुनौतियों के अनुकूल हो सकते हैं या नहीं। इस परीक्षण को पास करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इस अवसर पर सूबेदार मेजर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि इस बार एक ही बार में अभ्यर्थी दो पद पर अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती में अधिकतम भारांक लेने के विषय में अभ्यर्थियों को पहले से पता होना चाहिए। एनसीसी के C सर्टिफिकेट से बीस और आर डी सी के पांच कुल 25 अंको का भरंक एनसीसी देता है। कार्यक्रम संयोजक लेफ्टिनेंट आलोक सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम जे द्वारा एसएस कॉलेज, स्वामी धर्मानंद इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज और डी पी इंटर कॉलेज के चार सौ से अधिक कैडेट और विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इस आयोजन में हवलदार अजय, हवलदार रवि कुमार सीनियर अंडर ऑफिसर कुलदीप कुमार अंडर ऑफिसर रवि और अंडर ऑफिसर आशु सिंह का विशेष योगदान रहा।