बिसौली।।श्री देवराहा बाबा पब्लिक विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का पदभार ग्रहण समारोह बड़े हर्ष और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू बत्रा तथा निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने नव-निर्वाचित छात्र परिषद को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वचन प्रदान किए। कार्यक्रम का संचालन उप-प्रधानाचार्या शारदा बवेजा ने किया। इस अवसर पर हेड बॉय आयुष माथुर, वाइस हेड बॉय प्रियांक ठाकुर, हेड गर्ल शिवी गुप्ता, वाइस हेड गर्ल खुशी वार्ष्णेय, प्रार्थना स्थल प्रमुख श्रुति शर्मा, सह-प्रमुख राधिका वार्ष्णेय, सांस्कृतिक गतिविधि प्रमुख याशी वार्ष्णेय, सह-प्रमुख नमामी गिल, क्रीड़ा प्रमुख कृष्णा वार्ष्णेय, सह-प्रमुख मेहुल, अनुशासन प्रमुख अनामिका, सह-प्रमुख खुशी, गंगा सदन प्रमुख पारिधि, सह-प्रमुख वृंदा, यमुना सदन प्रमुख सृष्टि यजुर्वेदी, सह-प्रमुख राबिया, ध्रुव सदन प्रमुख नव्या, सह-प्रमुख हर्षिका वार्ष्णेय, प्रह्लाद सदन प्रमुख तोहा खानम तथा सह-प्रमुख काशिका जैन को प्रतीक चिह्न एवं पट्टिका प्रदान कर सम्मानित किया गया। सभी ने शपथ ग्रहण कर अपनी जिम्मेदारियों को निष्ठा और समर्पण भाव से निभाने का वचन लिया। गंगा सदन प्रभारी parul तथा सह-प्रभारी गौरी, यमुना सदन प्रभारी प्रिया तथा सह-प्र गायत्री, ध्रुव सदन प्रभारी कविता तथा सह-प्रभारी गुंजन, तथा प्रह्लाद सदन प्रभारी श्वेता तथा सह-प्रभारी सुंदरी के मार्गदर्शन में समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी पीजीटी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।