बदायूं। श्री रघुनाथ जी (पंजाबी) मंदिर में इस बार एकादशी पर्व पर अद्वितीय भव्यता और भक्तिरस के रंगों में रँग गया। मंदिर परिसर और बाहर की जगमगाती सजावट, फूलों की वर्षा और दीपों की चमक ने भक्तों का मन मोह लिया। दूर-दूर से श्रद्धालु इस भव्य शोभा को देखने आए। वैसे तो शहर के और भी मंदिर सजे थे, लेकिन जब भक्त यहाँ पहुँचे तो सभी यहीं रुके और एक-दूसरे से कहते दिखाई दिए – “सच में यहीं का नज़ारा सबसे अद्भुत है!” बाहर से आए कलाकारों ने श्रीकृष्ण-राधा के भजनों और रसिया गीतों पर भक्तों का मन मोह लिया। “तेरी मेरी कट्टी”, “मेरो खो गयो बाजूबंद”, “होली आई स-रा-रा-रा” जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे। फूलों की होली और लट्ठमार होली ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक और जीवंत बना दिया। श्री सनातन धर्म सभा की देखरेख में कार्यक्रम संचालित हुआ। सभा के मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार दुआ ने बताया – “वैसे तो उत्सव प्रति वर्ष उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है, पर इस वर्ष इसे और भी भव्य बनाया गया। इस आयोजन में श्री सनातन धर्म सभा के समस्त पदाधिकारी और सदस्यगणों का पूर्ण सहयोग रहा।” एकादशी पर्व ने भक्तों के हृदय में भक्ति, उल्लास और आनंद का अमिट रंग भर दिया। यह आयोजन साबित करता है कि श्रद्धा और सेवा से मंदिर का हर पवित्र स्थल जीवन और उल्लास से खिल उठता है।