बरेली। नवाबगंज फतेहगंज मधु नगला ग्राम में स्थापित गौशाला में सैकड़ो गायों के मरने की खबर ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी जिसको लेकर ग्रामीण अपनी शिकायत दर्ज करने थाना क्योलडिया में तहरीर देने पहुंचे थे लेकिन उनकी तहरीर पुलिस ने वापस कर दी थी तब ग्रामीणों ने पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष व रोहिलखंड प्रांत आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार से संपर्क कर दोबारा थाने में शिकायत दर्ज करने पहुंचे। संस्था अध्यक्ष ने कहा पुलिस प्रशासन को स्वतः संज्ञान भी लेना चाहिए क्योंकि घटना से संबंधित तमाम वीडियो वायरल हो चुके हैं और दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही होनी चाहिए जिससे गायों की दुर्दशा पर रोक लगे। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन दिया।