बरेली में अदनान मियां ने जंक्शन पर किया रज़ा हेल्प लाइन व फ्री टेंपो सेवा कैंप का शुभारंभ

बरेली। उर्स-ए-आला हज़रत व उर्स-ए-अमीन-ए-शरीअत की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। बारिश को मद्देनज़र रखते हुए नबीरा-ए-आला हज़रत व ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने मरकज़ी मस्जिद बीबी जी में बने स्टेज को वॉटर प्रूफ टैंट से कवर करवाया है। जगह-जगह लंगरख़ानों में भी तिरपाल का इंतज़ाम किया गया है। ज़ायरीन के लिए रज़ा हेल्प लाइन फ्री टेंपो सेवा और मेडिकल कैंप तैयार है। नबीरा-ए-आला हज़रत ने आरएसी की तमाम टीमों से मुस्तैद रहने को कहा है। ख़्वाजा क़ुतुब स्थित आरएसी मुख्यालय “बैतुर्रज़ा” के पास लंगरख़ाना ज़ायरीन की ख़िदमत के लिए तैयार है। इसके अलावा भी शहर भर में कई जगहों पर लंगर का इंतज़ाम किया गया है। “बैतुर्रज़ा” से लेकर मरकज़ी मस्जिद बीबी जी तक रोशनी और सजावट का काम मुकम्मल कर लिया गया है। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने आरएसी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के निर्देश दिया है कि ज़ायरीन की सहूलत के लिए लगातार मुस्तैद रहें। ज़िले की सीमाओं पर भी टीमें तैनात की गई हैं। शहर भर में जगह-जगह ,नबीरा-ए-आला हज़रत ने इतवार को माल गोदाम रोड पर ज़ायरीन के लिए फ्री टेंपो सेवा का उद्घाटन किया उर्स के तीनों दिन इस्लामिया और जामियातुर्रज़ा तक ज़ायरीन को फ्री सेवा दी जाएगी। उद्घाटन के मौक़े पर हाफिज इमरान रज़ा,राजू बाबा,मोहम्मद जुनैद,सय्यद मुशर्रफ हुसैन,हनीफ रजा अज़हरी,सईद सिब्तेनी,सय्यद रिज़वान रज़ा,शाहनवाज रज़ा,मोहम्मद चांद,मोहम्मद यूसुफ,इब्ने हसन,काशिफ रज़ा, उवैस रज़ा, मोहम्मद चांद,शहवाज रज़ा,इमरान वारसी, अफ़ज़ल रज़ा,शारिक रज़ा,आफताब रज़ा, साबिर रज़ा,इरफान,वसीम,आशिक इकवाल गुलफाम अहमद हसन,जहूर अहमद,इदरीस अहमद शरीफ,अहमद नूर हसनअंकवर अली,साबिर हुसैन,मोहम्मद ताहिर,तनवीर रज़ा,गौस मोहम्मद,मोहम्मद याकूब,मोहम्मद मेराज,मोहम्मद आदिल,दिलशाद रज़ा, फुरकान रज़ा,ज़ाहिर अहमद रहीश मियां, मोहम्मद शाहिद, सय्यद इमरान रज़ा,बड़ी तादाद में आर ए सी पदाधिकारी वा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर, बिहारीपुर की ढाल के पास मेडिकल कैंप की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ज़ायरीन के लिए मुफ्त दवाओं का इंतज़ाम किया गया है। मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि आला हज़रत के उर्स में आने वाले अक़ीदतमंद हम सभी के मेहमान हैं, उनकी सहूलत का सभी को मिलकर ध्यान रखना है। उन्होंने शरारती तत्वों से सतर्क रहने की हिदायत भी दी है।