बरेली। हर वर्ष की तरह बरेली में इस बार भी उर्स-ए-आला हजरत और गंगा महारानी शोभायात्रा का आयोजन बड़े पैमाने पर होने जा रहा है। 18 से 20 अगस्त तक चलने वाले उर्स-ए-आला हजरत में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश और विदेश से भी अकीदतमंदों की आमद होगी। वहीं 19 अगस्त को निकलने वाली गंगा महारानी शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु हिस्सा लेंगे, जिनमें आसपास के जिलों से आने वाले लोगों की भी बड़ी संख्या होगी। आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शहर को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया है। इनकी निगरानी के लिए 16 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जो दो-दो पाली में ड्यूटी करेंगे। इसके अलावा 28 सेक्टर बनाए गए हैं, जिनमें 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट जिम्मेदारी निभाएंगे। जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को भी निगरानी का कार्य सौंपा गया है और उन्हें पूरी तरह से ब्रीफ किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोजकों के साथ कई बैठकें हो चुकी हैं। उनकी समस्याओं को सुना गया और समाधान भी किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पीस कमेटी की बैठक होगी, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सम्मानित लोगों को शामिल कर पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि बरेली की जनता ने हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है। चाहे मोहर्रम हो या कांवड़ यात्रा, हर आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उर्स-ए-आला हजरत और गंगा महारानी यात्रा को भी सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे सहयोग करें और बरेली की इस पहचान को कायम रखें।