कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह

बरेली। स्थानीय कांति कपूर सरस्वती
बलिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में छात्राओं को सम्मानित करने हेतु प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि डाॅ एस.के.सूरी. (ई.एच.एस.स्टडीज इंस्टीट्यूट) के चेयरमैन और डायरेक्टर और विशिष्ट अतिथि श्रीमान गिरीश टंडन रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान राजकुमार अग्रवाल (सह विभाग संघचालक) ने की। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया गया। कार्यक्रम के महत्व के बारे में बताते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना गहलोत ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राओं में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा मिलती है, इसीलिए इस तरह के कार्यक्रम विद्या भारती समय-समय पर आयोजित करती रहती है।
मुख्य अतिथि डाॅ एस.के.सूरी. ने अपने उद्बवोधन में सोशल साइट्स के माध्यम से भेजे जाने वाले अनावश्यक संदेश से होने वाली हानि एवं बचाव की जानकारी दी एवं डा.गिरीश टंडन ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
इस वर्ष इण्टरमीडिएट 2025 परीक्षा में साक्षी देवी और आयुषी यादव ने 85.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम और हाईस्कूल में प्राची गंगवार और वंशिका ने 92.83 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान आने पर पुष्पलता स्मृति पुरस्कार स्वरूप उत्तीर्ण छात्राओं को 7000 व 5000 नगद पुरस्कार प्रदान किये गये।
इसी क्रम में कई स्मृति पुरस्कार जिसमें भद्रशीला शर्मा स्मृति पुरस्कार, क्षमा टंडन स्मृति पुरस्कार, एवं श्रीमती राजकुमारी माहेश्वरी स्मृति पुरस्कार, के अंतर्गत नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। जिसमें शुभी और निष्ठा यादव विद्यालय स्तर पर द्वितीय व तृतीय स्थान हाईस्कूल में प्राची गंगवार और सुहानी गंगवार एवं मर्णिका अग्रवाल ने द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ ॻह परीक्षा में एवं विषय वार सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, कार्यक्रमों की प्रस्तुति देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
इस अवसर पर डा. रश्मि शर्मा , मोना शर्मा , डा. सुषमा दीक्षित , डाॅ. सुबोध दीक्षित , भारती अग्रवाल , विक्रम अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह , डाॅ. अजीता सिंह , नीलम , डाॅ. अलका अग्रवाल , महेश चन्द्र पाण्डे, मधु टंडन, डाॅ. सुभाष मौर्य एवं अन्य प्रबन्ध समिति सदस्य अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक आदि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन प्रिया सक्सेना ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की व्यवस्थापिका सरोज अग्रवाल ने आए हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने दी।