बदायूं। शहर के आवास विकास स्थित दी ब्लॉसम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति से प्रेरित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हमारे शहीद बलिदानियों को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन सोलंकी द्वारा की गई। सुमन सोलंकी ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की महत्वता एवं इसको अर्जित करने में हमारे बलिदानियों द्वारा किए गए प्रयास एवं योगदान के बारे में बताया। विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। दी ब्लॉसम स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर विद्यार्थियों का उल्लास एवं उत्साह अतुलनीय रहा। कार्यक्रम में सभी शिक्षिकाओं एवं कर्मचारी जन का सहयोग रहा।