बरेली। मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के दीवाने कार्यक्रम हुआ। जिसमें कारगिल विजय युद्ध में तिरंगा फहराकर लौटे वीर सिपाही सूबेदार पी.बी.एस.नेगी को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप हार,शाल,स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंत्री डा. अरुण कुमार ,इं. के. बी. अग्रवाल, क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा,महासचिव प्रदीप माधवार, कर्नल पंकज अग्रवाल तथा मुकेश सक्सेना ने प्रदान किया। मधु वर्मा ने मां शारदे की वंदना प्रस्तुत करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। प्रीति सक्सेना, शकुन सक्सेना, अरुणा सिन्हा, असित रंजन,शोभा सक्सेना, नीरज टंडन,सुधीर मोहन,जितेंद्र सक्सेना, डॉ. निधि मिश्रा,नीरज टंडन ने देशभक्ति के सुंदर गीत प्रस्तुत किये। सभी देशभक्त महिलाओं को तिरंगा देकर सम्मानित किया गया। निर्भय सक्सेना, प्रकाश चंद्र सक्सेना, राजेश सक्सेना, अनिल सक्सेना,प्रणव गौतम,नरेंद्र कोहली,आभा तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।