बदायूं। प्रोफेसर कालोनी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों का श्रेष्ठ चिंतन और पवित्र आचरण दुनियां का हर कार्य संभव कर दिखाने की सामर्थ्य रखता है। सोनम कश्यप ने कहा कि बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखारें, राष्ट्र के लिए उपयोगी और आत्मनिर्भर बनें। नृत्य में सर्वश्रेष्ठ रहे कौशल, आराध्या कश्यप, नृत्या, नव्या, माही, दर्शन, प्रज्ञा, अन्या, अश्विका, आर्यन, पीहू, गौरी, लाली, मेघा, आस्था, कनिष्क, इशिका, राधा यादव, चिंकी, अंशिका, सची, कनक, निधि, अन्वी, नीताकेशी आदि विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विनोद कश्यप, अर्पिता कश्यप, सौरभ गुप्ता, विवेक, विशाल, आलोक आदि मौजूद रहे। संचालन अर्पिता कश्यप ने किया। स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन स्काउट गाइड फैलोशिप के अध्यक्ष डा.एस के गुप्ता और भारत स्काउट गाइड संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने संयुक्त रूप से राष्ट्रध्वज फहराया। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार धींगड़ा, डा.भास्कर शर्मा, डा.उमेश गौड़, मुनेंद्र सक्सेना, असरार अहमद खां, सागर, संजीव, मनोरमा रस्तोगी, सीमा यादव, सीमा चौहान, महिपाल सिंह, अजय पाल सिंह, प्रेमलता चौहान, बंटी चौहान, बोधेंद्र राठौर, पूर्वी सक्सेना, रोशनी, अनुष्का, आस्था, मोहिनी, संजना, खुशी, वंदना, शीतल, मुस्कान आदि मौजूद रहीं। संचालन जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने किया।