बदायूँ,। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. अरुण कुमार रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसके उपरांत प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को राष्ट्र-सेवा की शपथ दिलाई। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा –“अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा और समयानुकूल कार्य करना ही सच्ची देशभक्ति है।” उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वर्तमान में राष्ट्र की सुरक्षा में लगे वीर जवानों के योगदान को रेखांकित किया। विशेष रूप से उन्होंने पूर्व सैनिक कल्याण संस्था के अंतर्गत कार्यरत सुरक्षा कर्मियों के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। डॉ. अरुण कुमार ने हाल ही में संपन्न “ऑपरेशन सिंदूर” में भारतीय सेना के उत्कृष्ट प्रदर्शन को विशेष रूप से उल्लेखित किया और सभी उपस्थितजनों से देश की सुरक्षा व प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उप-प्रधानाचार्य डॉ. नेहा सिंह ने अपने संबोधन में देश की नारी शक्ति के अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला तथा छात्र-छात्राओं को वीरांगनाओं के शौर्य और बलिदान को स्मरण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुक्तयाज हुसैन ने किया, जिन्होंने बीच-बीच में देशभक्ति गीतों और शायरियों के माध्यम से वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा। समारोह का समापन डॉ. सुनील कुमार द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रितुज अग्रवाल, डॉ. वेंकटनारायणा, डॉ. सीमा शरण, डॉ. विपिन कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. वशिष्ठ मिश्रा, डॉ. अमृता वाजपेयी, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. श्रावण कुमार भार्गव, डॉ. सुचेता यादव, डॉ. अभिषेक शर्मा, डॉ. पुनीत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी डॉ. लालेन्द्र यादव, डॉ. नितेश पति तिवारी, कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. श्रीनिवासन गांधी, सहित सभी चिकित्सा एवं नर्सिंग संकाय सदस्य, कर्मचारी, लगभग 1000 छात्र-छात्राएँ तथा नर्सिंग/पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।