बदायूं,मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज श्रीमद् भागवत गीता का अर्जुन को ज्ञान देने वाले भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में भक्ति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता. रासलीला और मटकी फोड़ने का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ. हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की. नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की.के जयकारों से वातावरण भक्ति मय हो गया.प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व मुख्य अतिथि राजेंद्र सिंह तोमर, विशिष्ट अतिथि हरीश कुमार गुप्ता, कुलदीप वैश्य, दिनेश वैश्य एवं ओम प्रकाश वैश्य द्वारा नंद नंदन भगवान श्री कृष्ण का तिलक वंदन एवं आरती उतार कर पूजन किया.इस मौके पर श्री राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता, रासलीला एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम भी संपन्न हुआ.प्रतियोगिता में आए हुए नन्हे मुन्ने शिशु साक्षात लड्डू गोपाल एवं नटखट कृष्ण कन्हैया का रूप लग रहे थे.विद्यालय के प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने सभी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के निर्णायक समस्त कक्षाचार्य रहे. इस मौके पर कमलेश कुमार, शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रान्त प्रचार प्रमुख राजकुमार सिंह सेंगर, दीक्षा गोस्वामी, रुचि महेश्वरी, शैलजा सिंह, प्रियंका सक्सेना, रूपाली रस्तोगी, सेजल सक्सेना, संतोष रावत, अनुज पटेल, अनोज सक्सेना, शैलेंद्र सिंह सहित समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहा.