बदायूं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर मिशन इंग्लिश स्कूल के प्रशासन, शिक्षक गण तथा बच्चों में जोश अति सराहनीय है। इस अवसर पर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल देखने को मिला।मिशन इंग्लिश स्कूल में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रशासन और शिक्षक ने मिलकर बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिससे उनका जोश और उत्साह देखते ही बनता था। विद्यालय में चल रही परीक्षाओं और वर्षा ऋतू की चुनौतियों के बावजूद मिशन इंग्लिश स्कूल के सभी सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर को बहुत ही उत्साह और जोश के साथ मनाया। यह दर्शाता है कि स्कूल में देशभक्ति और अनुशासन के प्रति कितनी गंभीरता और प्रतिबद्धता है।इस अवसर पर स्कूल के प्रशासन, शिक्षक गण और बच्चों के जोश और समर्पण की सराहना की जानी चाहिए। मिशन इंग्लिश स्कूल ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता और उत्साह का प्रदर्शन किया है।