बरेली। 17 अगस्त को होने वाले प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर आजाद समाज पार्टी काशीराम, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम को सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री द्वारा अनुमति देने से इंकार कर देने के फैसले से नाराज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर विरोध जताया। विरोध के दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर न होने पर आपत्ति दर्ज कराई और नारेबाजी की हंगामा होने लगा इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा अपने कार्यालय को “निजी” बताने की बात पर भीम आर्मी का आक्रोश बढ़ गया। स्थिति को शांत कराने के लिए क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रथम आशुतोष शिवम् मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर माहौल को नियंत्रित करने का प्रयास किया। उसके बाद आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय से बाहर आ गए 10 मिनट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर और महात्मा गांधी के दोनो की तस्वीर लगा दी गई।