उझानी।।नगर के हरबिलास गोयल इन्टरनेशनल स्कूल में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें वहाँ पर उपस्थित सभी लोगों ने देश के लिए बलिदान देने वाले वीर-वीरांगनाओं को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन समिति के सदस्यों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की । तत्पश्चात स्कूल-बैंड की सुन्दर प्रस्तुति से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, नुक्कड़ नाटक, कथक नृत्य, देशभक्ति पर भाषण एवं अन्य विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियों से गुजरता हुआ ये कारवां प्रधानाचार्य महोदय के शानदार भाषण पर जाकर संपन्न हुआ | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के सस्वर वाचन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य, प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे | सभी लोगों ने बच्चों के कार्यक्रमों की करतल ध्वनि के साथ प्रशंसा की |