उझानी।। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 54 वें दिन प्रातः 10:00 बजे तेजेंद्र पाल कश्यप मुन्नालाल जाटव ,राजा राम जाटव जगदीश जाटव, और नेपाल सिहं सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला महासचिव, जिला महासचिव इगलास हुसैन , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव समाजसेवी विनोद यादव, शहर उपाध्यक्ष रफत अली अली उर्फ अन्ना भाई , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड एवं संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि इस नगर पालिका उझानी के दूषित पानी से नरूउ ,मलिकपुर, अचौरा और मिलाल नगला चारों गांव के ग्रामीण स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं खाने के लिए अन्न का अभाव है फसलें पानी से डूबी रहती है और शुद्ध पेयजल का अभाव है इसी कारण से सभी ग्रामवासी जब तक गंदे पानी के नाले का डायवर्जन भैंसोरा नदी नहीं तक नहीं होता तब तक धरना प्रदर्शन , सत्याग्रहऔर क्रमिक अनशन पर बैठे रहेंगे। धरना स्थल जिला कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव समाजसेवी विनोद यादव, ने कहा कि इन गांवों की समस्या का निदान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए जिससे कि ग्रामवासी अपना जीवन सुख पूर्वक यापन कर सकें। धरना स्थल पर योगेंद्र सोलंकी, कमल प्रताप , दिनेश, सुखराम ,राजपाल मुनेंद्र पाल सिंह ,महेंद्र ,छोटेलाल मुंशीलाल ,अरुण कुमार ,भजनलाल धर्मपाल, सुखबीर, राघवेंद्र सिंह सोलंकी, फूल सिंह, प्रवेश कुमार कुणाल, वेदपाल, बलवीर, अनुराग सोलंकी ,मानिकचंद, बेचेंलाल ,आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।