बरेली। बाढ़ को लेकर जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि जनपद बरेली के मीरगंज तहसील में और आंवला तहसील में रामगंगा नदी का जल स्तर बड़ने की वजह है जो बारिश हो रही है उसमें पानी में तेजी देखने को मिल रही है। पानी का लेवल जो है बढ़ रहा है। अभी हमारे जो एडीएम और जो एसडीएम ये सभी लोग वहाँ पर बाढ़ क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। और अभी ये देखने में आ रहा है की जो पानी है वो घट रहा है तो तीन गांव में पानी भर गया था और उसकी वजह से कुछ दिक्कतें हुई थी लेकिन क्योंकि सभी बाढ़ चौकियां अलर्ट थी। सारे जीतने भी हमारे अधिकारीगण हैं। चाहे वो एसडीएम हो तहसीलदार , बीडीओ हो सभी लोग पूरी तरह से अलर्ट हैं और बाढ़ चौकियों पे लगाए गए अधिकारियों की ड्यूटियां जो है पूरी तरह से ड्यूटी पर मुस्तैद है उसी के परिपेख में बाढ़ राहत सामग्री जो है उसको वितरण कराया जा रहा है। जो भी ऐसे लोग जो की बीमार हैं, उनको दवाइयां दी जा रही हैं।इसके साथ ही हम लोग इस बात का भी ख्याल रख रहे हैं की कोई भी जो हमारे गौवंश हैं जो मुख्य मतलब ये हैं बेजुबान है उनको भी किसी प्रकार कोई दिक्कत ना हो। बाढ़ में कोई हमारा गौवंश बहाने ना पाए और साथ साथ भूसे की कहीं पर किल्लत ना हो तो इस वक्त जो हमारे पास हर ब्लॉक केंद्र पे हमने जो भूसा बैंक बना रखा है, उसके माध्यम से उस भूसे का वितरण कराया जा रहा है। इसके साथ साथ हमने ये भी की। बाढ़ के समय में कोई दिक्कत और भी ना हो कोई हमारा जो जनपद का नागरिक बाढ़ में बहने ना पाए या कोई कैजुअल्टी ना होने पाए इसको ध्यान में रखते हुए एनडीआरएफ टीम पूरी रही तैयार है पीएसी भी तैयार है सभी प्रधानो बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया है। अभी तक कोई केजुअल्टी और जान माल कोई हानी नही हुई है ।जो पानी गांव में भरा हुआ था अब कम हो रहा हैं पानी हटने के बाद बिमारी का आने की संभावना हो जाती हैं इसलिए वेक्सिनेशन कराया जा रहा है बाढ़ से किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नही हो पूरी तरह ध्यान रखा जा रहा।