बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने जनपद में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन, जैव अपशिष्ट प्रबन्धन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट आदि की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समीक्षा के दौरान सभी स्थानीय निकाय का लैण्डफिल साइट्स एवं मैटेरियल रिकवरी सेन्टर बनाने की कार्यवाही को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। जनपद में आर्द्र भूमि पुर्नजीवन कार्य योजना बनाये जाने के लिए विभिन्न बी0डी0ओ0 के द्वारा पानी के सैम्पल टैस्टिंग हेतु प्रदुषण नियंत्रण कार्यालय बरेली को भेजा जाना है। इस कार्य को भी आने वाले 15 दिवसों में पूर्ण करने हेतु जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। पर्यावरण समिति की बैठक के पश्चात जनपद में वन विभाग की भूमि की अमलदरामदगी होने की भी समीक्षा की गई, 50 प्रतिशत से अधिक अमलदरामदगी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष भूमि को भी माह जनवरी 2021 में अमलदरामद पूर्णतया करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया को दिये गये। इसके अतिरिक्त प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ईशा तिवारी द्वारा जनपद में हुए बायोडायवर्सिटी सर्वे के बारे में भी अवगत कराया गया एवं जनपद टर्टल हैचरी आदि की स्थापना हेतु चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अधिकारी कछला ए0आर0 टी0ओ0, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार सदर आदि उपस्थित रहे।