बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ शेखूपुर चीनी मिल का औचक निरीक्षण कर किसानों से वार्ता की। उन्होंने किसानों से तौल के सम्बंध में जानकारी ली। डीएम ने किसानों पूछा कि उन्हंे किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं हो रही है। यहां उन्होंने कांटा भी चेक किया। किसानों ने डीएम को अवगत कराया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। 7 से आठ घंटे के भीतर उनके गन्ने की तौल कर ट्राॅली खाली हो जाती है और क्रम से ही उनका गन्ना तौला जा रहा है। डीएम ने यहां बने किसान भवन का भी निरीक्षण किया, यहां किसानों के लिए रोशनी, अलाव, ओढ़ने के लिए रज़ाई व कम्बल, पेयजल तथा मूत्रालय आदि जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था नहीं है, जिसे देख उन्होंने नाराज़गी व्यक्त करते हुए चीनीमिल के जीएम को निर्देश दिए कि इन व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होना चाहिए तथा समय से गन्ने का भुगतान कराया जाए। किसानों के समय को बर्वाद न होने दिया जाए। समय सीमा से ज्यादा किसानों को गन्ने की ट्राली लेकर खड़ा न होना पड़े। किसान भी समय से गन्ना लेकर आएं और अनावश्यक गन्ना लेकर न खड़े हों। जनपद के बाहर से गन्ना न आने दिया जाए, बिचैलियों पर तत्काल एफआईआर की कार्यवाही की जाए। इसकी जांच एसडीएम, सीओ और तहसीलदार करते रहें। किसानों की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु समिति कार्यालय में तत्काल कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है, जिसका नम्बर 05832-297376 है। उन्होंने कंट्रोल रूम को प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोलने व दूरभाष पर आने वाली शिकायतों को रजिस्टर में पंजीकृत कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। तत्पश्चात डीएम ने एडीएम एफआर के साथ सोतनदी के ऊपर बनकर तैयार हो चुके पुल का निरीक्षण कर साइन बोर्ड आदि लगाने एवं 15 दिनों के भीतर दूसरा पुल का भी निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं, जिससे इसपर यातायात प्रारम्भ कराया जा सके।