बदायूं: किसान कांग्रेस की पदयात्रा आज बदायूं के असरासी, चिर पूरा, अखटा मई, मल्ला मई पर पहुँची इस पदयात्रा में मुख्यातिथि के रूप में मौजूद किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तरुण पटेल ने कहा तीन काले कानून आये है और जिसको लेकर किसान आंदोलनरत है। आज किसानों का धान नौ रुपए और 10 रुपए में बिक रहा है इतने में तो उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है और वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है उन्होंने कहा जब से केन्द्र की मोदी सरकार किसान विरोधी कानून लाई है तब से किसान आन्दोलित है और उसी का परिणाम है कि सिन्धु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान कड़ाके की ठण्ड में भी रात गुजारने को मजबूर हैं उन्होंने कहा कि देश के चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए किसानों को अनदेखा कर रही है अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी के हमेशा खड़े रहने की बात दोहराई गई। किसान सुधार कानून को काला कानून बताते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की बात सुननी चाहिए इस अवसर पर किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के दर्द के साथ है उनके आन्दोलन के साथ है और जब तक उनका आन्दोलन चलेगा तब तक साथ खड़ी रहेगी इस अवसर पर आयोजन एवम संचालन किसान नेता बृजभूषण सिंह किया इस अवसर पर मुख्यातिथि अक्षत ठाकुर, सलमान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद, प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव जाबिर हुसैन जैदी, विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान सूरी, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव मोहम्मद यशब, कादरचौक ब्लॉक अध्यक्ष ओमवीर शाक्य, प्रेम कुमार, रामकुमार आदि सैकड़ो किसान एवम कांग्रेसजन मौजूद रहे।