उझानी भाकियू ने जनसमस्याओ को लेकर धरना देकर की नारेवाजी
उझानी।शुक्रवार की सुवह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मासिक पंचायत कर अस्पताल परिसर में फैली गंदगी व नगर की जनसमस्याओं को लेकर धरना देकर नारेवाजी की।
भाकियू के मंडल उपाध्यक्ष चौ० भागमल यादव ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शौचालय व पेशावघर में गंदगी फैली हुई है।गंदगी फैली होने से संक्रामक रोग फैलने की आशंका है।नगर अध्यक्ष गंगा सिंह शाक्य ने कहा कि नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी डा० धीरेंद्र कुमार रॉय की लापरवाही के चलते नगर में नाले-नालियां चोक पड़ी हैं जिससे संक्रामक रोग फैलने का डर है।नगर पालिका द्घारा कराये गये निर्माण कार्यो में भारी घोटाले हुए है।जिनकी मजिस्ट्रेट जांच कराई जाये।
भाकियू के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीराम यादव ने कहा एक तरफ शासन-प्रशासन पराली जलाने पर रोक लगाता है वहीं खुद दूसरी तरफ नगर पालिका के सफाई कर्मचारी कूडा-करकट एकत्रित कर जलाते हैं जिससे वातावरण में प्रदूषण फैलता है।
इस मौके पर चेतसिंह यादव,निरोत्तम शाक्य,प्रेमराज,लल्लन शाह,शेर सिंह यादव,भगवान सिंह,हरि शंकर,राजेश,प्रभूदयाल,जितेंद्र,दया शंकर,अरविन्द यादव समेत काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
