बरेली। थाना देवरनियां पुलिस ने चेकिंग के दौरान ग्राम रहपुरा घनश्याम स्थित नहर पटरी के किनारे संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो शातिर लुटेरे घायल हो गए, जिन्हें मौके से ही दबोच लिया गया। जिसमें दिनेश पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम भुजिया सुमाली, थाना भोजीपुरा, शिवम पुत्र रामौतार, निवासी ग्राम गुलड़िया, थाना मीरगंज को गिरफ्तार किया इनके पास से दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस , चांदी के आभूषण कीमत लगभग 50 रूपये हजार, 30 हजार रुपए नगद लूट की घटना में प्रयुक्त चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई । मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल नितिश पंघाल भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने दिनांक 15 जुलाई को ग्राम बंजरिया जागीर व कुआ टांडा के बीच शर्राफा व्यापारी विनोद कुमार रस्तोगी निवासी धौरा टांडा, थाना भोजीपुरा के साथ हुई लूट की घटना को स्वीकारा है। उक्त घटना से संबंधित लूट का माल बरामद किया गया है।