बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के गांव बभिया में घरेलू विवाद का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 30 वर्षीय महिला कुसुम पत्नी प्रकाश ने आरोप लगाया है कि उसकी सास और पति ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और सिर पर ईंट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।पीड़िता कुसुम ने बताया कि तीज के पर्व पर वह सुबह नल पर चादर डालकर स्नान कर रही थी। इसी दौरान उसकी सास रामवेटी वहां आ पहुंची और जबरन उसकी चादर खींच ली। इस दौरान वह अर्धनग्न अवस्था में थी, और आसपास के लोग यह देखकर हँसने लगे। जब कुसुम ने इसका विरोध किया, तो सास से कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि पति प्रकाश भी वहां आ गया और दोनों ने मिलकर लात-घूंसे से उसकी पिटाई कर दी। पीड़िता के अनुसार, सास रामवेटी ने ईंट उठाकर उसके सिर पर दे मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद किसी तरह उसने थाने पहुंचकर पूरी घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल कुसुम को मेडिकल परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जिला अस्पताल में डॉक्टर हरीश चंद्रा ने घायल का मेडिकल परीक्षण और उपचार किया , पुलिस घटना की जांच की जा रही है।