उझानी। आज उझानी नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर 36वे दिन आज प्रातः 10:00 बजे मुन्ना लाल जाटव, धर्मपाल जाटव, राजाराम जाटव तिलक चंद्र जाटव, और फूल सिंह जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफ़त अली जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, रामबाबू सिंह चौहान, राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट, चौधरी हरेंद्र सिंह प्रदेश महामंत्री भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया।धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि चारों गांव के ग्रामवासी अपने मौलिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और नगर पालिका उझानी द्वारा 20 साल से यह लोग दूषित पानी का दंश झेल रहे हैं अब यह संघर्ष आश्वासन पर रुकने वाला नहीं है जब तक की धरातल पर आकर काम नहीं होगा तब तक यह अनशन और धरना निरंतर चलेगा ही। कार्य प्रारंभ ना होने की स्थिति में आगे बड़ा आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होंगे जिसकी कि सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरना स्थल पर हाथरस से आए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रामबाबू सिंह चौहान ,चौधरी हरिंदर सिंह भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव हरपाल गुट ने भी आंदोलनकारीयो को समर्थन देने की बात कही और कहा कि हम बड़े आंदोलन में पूरे कंधे से कंधा मिलाकर आपका सहयोग करेंगे।धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव डॉक्टर राम रतन पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रफत अली खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि हम लोग अब आने वाले दिनों में एक बड़ा आंदोलन करने की बात का समर्थन करते हैं।धरना स्थल पर तिलकचंद, सुखराम शैलेंद्र कुमार, लाली सिंह, राजकुमार प्रभु दयाल ,उमेंद्र ,विपिन, रोहित जगपाल, गोपी राघव, श्रीपाल बुधपाल ,गंगा सिंह ,धनपाल आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।