बरेली। सावन माह में बारादरी थाना क्षेत्र स्थित जोगी नवादा की नूरी मस्जिद के पास से गुज़र रही कांवड़ यात्रा का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। यह दृश्य गंगा-जमुनी तहज़ीब की शानदार मिसाल बना, जिसने क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश फैलाया।गौरतलब है कि बीते वर्षों में इस मार्ग पर कांवड़ यात्रा के गुजरने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न होती रही है। किंतु इस वर्ष पुलिस और प्रशासन की पहल पर दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आपसी सहमति से समाधान निकाला गया। इसके परिणामस्वरूप इस सावन में जब भी यात्रा गुज़री, मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों पर फूल बरसाए और उनका अभिनंदन किया।स्थानीय लोगों ने इस पहल को भाईचारे की अनूठी मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की सूझबूझ और दोनों पक्षों की समझदारी ने वर्षों पुराने विवाद को प्रेम और सद्भाव में बदल दिया। इस प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।यह घटना न सिर्फ धार्मिक सौहार्द का प्रतीक बनी, बल्कि समाज को यह सशक्त संदेश भी दिया कि परस्पर सम्मान, संवाद और सहयोग से किसी भी विवाद को सुलझाया जा सकता है।