ऐवान-ए-फरहत में मुफ्त हेल्थ कैंप, फरमान हसन ख़ान की सराहनीय पहल बनी इंसानियत की मिसाल

बरेली। पुराना शहर स्थित सैलानी क्षेत्र के ऐवान-ए-फरहत शादी हॉल में शनिवार को एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम 5 तक किया गया, जिसका आयोजन आला हज़रत ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी की जानिब से किया गया। यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क रहा और इसका नेतृत्व फरमान हसन ख़ान उर्फ़ फरमान मियाँ ने किया, जिनकी पहल से सैकड़ों लोगों को मुफ्त जांच, ईसीजी और दवाओं का लाभ मिला।फरमान हसन ख़ान ने इस अवसर पर कहा, “यह सेवा कैंप समाज के उस वर्ग के लिए है जो महंगे इलाज के बोझ को नहीं उठा सकता। हमारा मकसद यह है कि कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। सुबह से ही कैंप में लंबी कतारें लग गई थीं। कैंप स्थल को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाए रखने में सोसाइटी के पदाधिकारियो ने अहम भूमिका निभाई। सभी मरीजों को जांच के बाद हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए जिसमें उनकी रिपोर्ट और चिकित्सकीय सलाह दर्ज थी।उन्होंने कहां आगे भी स्वास्थ्य शिविर, शिक्षा सहायता, एवं गरीबों की मदद जैसे कार्यों को विस्तार देंगे। उन्होंने लोगो से भी अपील की कि वे समाज सेवा में आगे आएं और इंसानियत का परचम बुलंद करें।जमात रज़ा के पूर्व मीडिया प्रभारी समरान खान ने बताया इस शिविर का संचालन डॉ. ख़ातिर ख़ान और डॉ जावेद खान ने किया उनकी मेडिकल टीम का महत्वपूर्ण सहयोग रहा, सुबहान हसन ख़ान ने बताया डॉक्टर्स ने पूरी निष्ठा और समर्पण से मरीजों की सेवा की कैंप में शुगर, यूरीन, लिवर, थायराइड, बीपी, ईसीजी, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण, स्त्री रोग, बाल रोग और सामान्य रोग संबंधी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी गईं। आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से जांच की गई और जरूरतमंद मरीजों को तत्काल फ्री दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।डॉक्टर खातिर खान ने कहा फरमान हसन ख़ान जैसे समाजसेवी लोगों की वजह से ही ऐसे आयोजन संभव हो पाते हैं। उनकी सोच और समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा काबिले तारीफ़ है।” उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में इस तरह के और भी मेडिकल कैंप आयोजित किए जाएंगे।समाजसेवी जुनैद रजा ने बताया लोगो ने पूरी टीम की खुलकर सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई। इस अवसर पर आला हज़रत ताजुश्शरिया वेलफेयर सोसाइटी के कई पदाधिकारी, डॉक्टरों की टीम, समाजसेवी और मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।कैम्प में डाक्टरों की टीम में डॉ अक्षत बास, डॉ ख़तीर ख़ान, डॉ सबरा ख़ान, डॉ जावेद ख़ान, फसाद नूर ख़ान, डॉ दीप्ति शर्मा, डॉ दिनेश, डॉ इमरान ख़ान, डॉ मोइडा ख़ान, डॉ पूर्णिमा के अलावा सोसाइटी के पदाधिकारियो में मोज़्ज़म बेग, मुकर्रम रज़ा ख़ान, मोईन ख़ान ,शैबुद्दीन रज़वी,बिलाल शेख़, मुनीर ख़ान, रबेर, अब्दुल सलाम, जमाल नूरी आदि का सायोग रहा ।