बदायूं। श्री हर मिलाप सनातन धर्म पब्लिक स्कूल में श्रावण मास के पावन पर्व पर तीज उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-नन्हे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया और विद्यालय की तरफ से स्कूल प्रांगण में एक झूले का आयोजन किया गया था।बच्चों ने झूले में बैठकर बहुत ही आनंद का अनुभव लिया। अध्यापिकाओं ने बच्चों के छोटे-छोटे हाथों पर मेहंदी से सजाया। बच्चे हरे रंग के कपड़ों में आए थे और अपने साथ में हरे रंग का ही लंच बॉक्स भी लेकर आए थे।अभिभावकों ने इस आयोजन की बहुत ही अधिक प्रशंसा की है। स्कूल में समय-समय पर इसी प्रकार प्रत्येक त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे बच्चों को भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान हो सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या दिव्या जी ने सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनायें दी। रागिनी शर्मा, निशा रस्तोगी, पायल अरोरा, नेहा सेठी, नित्या सैनी आदि अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया। यह आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव था और उन्हें भारतीय संस्कृति के महत्व को समझने का अवसर प्रदान किया।