डी पॉल स्कूल में अलंकरण समारोह और बाल गायन प्रतियोगिता भव्य रूप में हुई

बदायूं। डी पॉल स्कूल में एक यादगार और प्रेरणादायक दिवस रहा, जहाँ विद्यालय के छात्रों के लिए दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह के सत्र में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का ‘अलंकरण समारोह’ (Investiture Ceremony) गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जिसके बाद नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों के लिए एक मनमोहक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित अलंकरण समारोह में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विद्यालय के विभिन्न पदों और जिम्मेदारियों के लिए पदभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर,

चुने गए छात्र प्रतिनिधियों को बैच और सैश प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि काउंसिल ऑफ एजुकेशन फादर मार्टिन ने सभी चयनित छात्रों को शपथ दिलाई, जिसमें उन्होंने निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य फादर सीबी कुरियन ने अपने संबोधन में कहा, “अलंकरण समारोह केवल पद ग्रहण करने का दिन नहीं है, बल्कि यह नेतृत्व, जिम्मेदारी और सेवा के महत्व को समझने का अवसर है। हमें विश्वास है कि हमारे ये युवा नेता अपने साथियों के लिए प्रेरणा बनेंगे और विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखेंगे।” इस अवसर पर शिक्षकों और अभिभावकों ने भी छात्रों को अपनी शुभकामनाएँ दीं। नर्सरी और यूकेजी के बच्चों ने बिखेरा संगीत का जादू अलंकरण समारोह के तुरंत बाद, विद्यालय में एक आनंदमय माहौल बन गया जब नर्सरी और यूकेजी कक्षाओं के छोटे बच्चों के लिए एक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नन्हे-मुन्नों ने अपनी मासूम आवाजों में विभिन्न गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट और हंसी से गूंज उठा। बच्चों के आत्मविश्वास और उनकी प्यारी प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में संगीत के प्रति रुचि जगाना और उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना था। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए सराहा गया। विद्यालय प्रबंधन ने दोनों कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं।