बदायूं : युवा कांग्रेस ने प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन में बुधवार को मशाल जुलूस निकाला और तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की। भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव के आव्हान पर बदायूं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद के नेतृत्व क़बूलपुरा स्थित युवा कांग्रेस के कैम्प कार्यालय पर युवा पदाधिकारियों ने क़बूलपुरा आबिद की चक्की तक कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला। इस मौके पर मुख्य वक्ता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा, ‘‘यह एकदम स्पष्ट है कि सरकार काले कानूनों के माध्यम से किसे लाभ पहुंचाना चाहती है और किसका गला घोंटना चाहती है। सरकार किसानों के इस आंदोलन पर संसद में जवाब देने से कतरा रही है, इसीलिए संसद का शीतकालीन सत्र भी आहूत नहीं कर रही। हम किसानों के मुद्दे पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग करते हैं।’’ युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शफी अहमद ने कहा ‘भारतीय युवा कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। इस कोरोना काल में जब बिहार का चुनाव हो सकता है, बंगाल में लाखों की भीड़ वालीं रैलियां हो सकती हैं, दिल्ली के भाजपा कार्यालय में हजारों लोग जीत का जश्न मना सकते हैं, तो फिर किसानों के लिए संसद का सत्र क्यों नहीं हो सकता?’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार किसानों की मांग स्वीकार करे और तत्काल संसद का सत्र बुलाकर कृषि कानूनों को निरस्त करे। इस अवसर पर विचार विभाग चेयरमैन रफत अली खान, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया मोहम्मद यशव, जिलासचिव अरबाज़ रज़ी, पंकज कुमार, संदीप शर्मा आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।