बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में राजकीय मेडिकल कॉलेज व सोलर प्लांट को भूमि देने वाले कृषकों ने अभियान के संरक्षक एम एल गुप्ता के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बदायूँ को सौंपा। ज्ञापन की प्रतियां उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, राज्यपाल उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को भी प्रेषित की गई। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के संरक्षक एम एल गुप्ता ने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु भूमि देने वाले किसानों से समझौता हुआ था कि उन्हें सर्किल रेट का चार गुना भूमि का मूल्य दिया जायेगा तथा नौकरी दी जायेगी। किन्तु समझौता सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है। किसानों के साथ धोखा किया गया है। पूरा मुआवजा भी नहीं मिला और नौकरी भी नहीं मिली। भूमि चली गई। सिर्फ आश्वासन दिया जा रहे हैं। लंबे समय से किसान अपनी मांग उठा रहे हैं। शासन औऱ प्रशासन किसानों की मांगों को गंभीरता से ले अन्यथा जनपद बदायूँ में भी किसान आंदोलन को विवश होगा। जिला समन्वयक एम एच कादरी ने कहा कि जिला कारागार के निर्माण हेतु सर्किल रेट के चार गुने मूल्य पर भूमि ली गई, गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए भी सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है लेकिन मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु भूमि दाताओं को पूरा मूल्य नहीं दिया गया।उद्योगपति किसानों की भूमि की लूट कर रहे हैं। छल पूर्वक भूमि क्रय की जा रही है। नौकरी के नाम पर धोखा दिया गया है। जिला प्रशासन भी कृषक हितों के प्रति गंभीर नहीं है। रिजोला में सोलर प्लांट स्थापना में भूमि दाता किसानों को कथित नियुक्ति पत्र भी दे दिए गए किंतु नौकरी नही दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मार्गदर्शक एस सी गुप्ता, केन्द्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल, सह जिला समन्वयक अखिलेश सिंह, सह ब्लाक समन्वयक उझानी नेत्रपाल, धर्मपाल, बदन सिंह, संजय पाल, रामसहाय, रामप्यारी, राममूर्ति, रामकुमारी, चन्द्रपाल, रामस्वरूप, विजनेश, अजयपाल, देवीराम, जगदीश, धन सिंह, रामवीर, धारम, बुधपाल, कुँवरपाल, दयाराम, प्रेमपाल, अमर सिंह, नरवीर, प्रेमराज, दीपचंद, रामौतार, रतीराम, टिंकू, ध्रुव कुमार, मान सिंह, भगवानदास, कैलाश, महेश सिंह, मलखान सिंह, बाबूराम सिंह, हेमराज, नबाब सिंह, सुरजीत आदि उपस्थित रहे।