बदायूं। श्रावण मास के पावन अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास कांवड़ियों की सेवा के लिए निःशुल्क प्राथमिक उपचार एवं औषधि वितरण हेतु कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद के निर्देशन में औषधि विक्रेता संघ द्वारा आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) सीएल यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। औषधि प्रशासन विभाग की ओर से जानकारी देते हुए औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष जनपद भर में लगभग 20 कांवड़ सेवा शिविर, 5 मोबाइल मेडिकल वैन और 12 मोबाइल बाइक टीमें तैनात रहेंगी, जो विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों को निःशुल्क प्राथमिक उपचार और औषधि सेवा प्रदान करेंगी। इस व्यवस्था के समुचित संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) की भी स्थापना की गई है, जिसका मोबाइल नंबर 9027385599 जारी किया गया है। शिविर में औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी सहित अन्य गणमान्य सदस्य शिवचरन गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, दिनेश गोयल, अशोक नारंग, रंजीत सिंह, हेमन्त गुप्ता, शीतल चंद्रभारती, शशि कुमार सक्सेना, सुरेश राजपूत, अमित, नीरज वैश्य और प्रशांत कुमार की विशेष भूमिका रही। अंत में सभी को औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा आभार प्रकट करते हुए सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया।