बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में जीआरएम स्कूल की बस के नीचे आने से बस परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बसंत विहार निवासी 25 वर्षीय सोमपाल पुत्र विद्याराम के रूप में हुई है। वह जीआरएम स्कूल की बस पर परिचालक के रूप में कार्यरत था। परिजनों के अनुसार, जीआरएम स्कूल में सुमित यादव नामक व्यक्ति की बसें ठेके पर संचालित होती हैं, जिनमें सोमपाल काम करता था। गुरुवार की सुबह स्कूल परिसर में जब बस का ड्राइवर वाहन को पीछे कर रहा था, तभी लापरवाही से बस सोमपाल के ऊपर चढ़ा दी। घटना में सोमपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुखदेई और तीन भाइयों के बीच का सोमपाल था। घटना के बाद से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाह ड्राइवर की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।