उझानी। नरुउ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका द्वारा ग्रामों में भेजा जा रहा दूषित पानी को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर क्रमिक अनशन के लिए आज प्रातः 10:00 तिलक सिंह जाटव,प्रेमपाल जाटव, फूल सिंह जाटव ,काशीराम जाटव, और रामकुमार जाटव क्रमिक अनशन पर बैठे । शाम को 5:00 बजे अनशनकारियों को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रवक्ता सुरेश राठौर ,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,सोशल मीडिया के प्रभारी एडवोकेट राहुल डी चौहान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश कुमार गौड़ ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष /प्रवक्ता सुरेश राठौर ने कहा कि जब तक ग्राम वासियों को न्याय नहीं मिलेगा कांग्रेस इनकी लड़ाई लड़ती रहेगी उन्होंने कहा कि आज हमारे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह मेरठ जोन मीटिंग में गए हैं और उन्होंने वहां जाकर प्रदेश अध्यक्ष जी माननीय अजय राय जी और प्रदेश प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव माननीयअविनाश पांडे जी को इस समस्या से अवगत कराया है उन्होंने आश्वासन दिया है कि 21 जुलाई 2025 तक हमारी जोनल मीटिंग्स चल रही है उसके बाद हम लोग बदायूं आकर आंदोलन में आकर शिरकत करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन सोशल मीडिया के प्रभारी राहुल डी चौहान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने कहा कि हम सभी कांग्रेस जन ग्राम वासियों की समस्या को लेकर उनकी समस्या हल कराने हेतु इनके साथ खड़े हैं। धरना स्थल पर राम सिंह, चौब सिंह संजय लाल, सोनू , नेपाल सिंह कृष्णपाल, वेदपाल, श्याम, कृपाराम दयाराम, रविंद्र, राजपाल, नरेश पाल बाबू ,छोटेलाल, राघवेंद्र सिंह , तेजेंद्र पाल कश्यप, आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।