उझानी। नरुउ हाईवे के पास उझानी नगर पालिका द्वारा ग्रामों में भेजा जा रहा दूषित पानी को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर क्रमिक अनशन के लिए आज प्रातः 10:00 योगेंद्र सिंह सोलंकी, सुमित सोलंकी, छोटे लाल, चरण सिंह जाटव बैठे, आज लगातार नेपाल सिंह सोलंकी नवें दिन भी क्रमिक अनशन पर बैठे । शाम को 5:00 बजे अनशनकारियों को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश कुमार गौड़, शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली और संघर्ष समिति के सदस्य तेजेन्द्र पाल कश्यप ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। आज ग्राम के ही युवा योगेश सोलंकी की आकस्मिक मौत हुई हो गई जिसको की सुनकर के काफी ग्रामवासी मेडिकल कॉलेज चले गए और धरना स्थल पर राष्ट्रगान के बाद योगेश सोलंकी को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा की 20 साल से जो निरंतर इस गांव में उझानी नगर पालिका का दूषित पानी आ रहा है आंदोलन ही इसका एकमात्र विकल्प है और हम लोग प्रशासन से कहना चाहते हैं कि अगर हमारी बात को संज्ञान में नहीं लिया जाता तो बड़े आंदोलन की तरफ हम अग्रसर होंगे। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली अन्ना भाई ने कहा कि हम सभी कांग्रेस जन एकजुटता से इन ग्राम वासियों की लड़ाई लड़ने को तत्पर हैं। धरना स्थल पर चरण सिंह, छोटेलाल गुड्डू, कृपाल सिंह, सुरेश पाल, वेदपाल रामलाल ,रूम सिंह ,रामकुमार राजाराम ,पातीराम, प्रमोद, गंगा चरण विकास यादव, मोतीराम आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।