बदायूं। पंजाबी समाज सेवा समिति ने होटल कंट्री इन फोर लीफ में पंजाबी समाज के हाई स्कूल व इंटर में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चे अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए इन बच्चों को पंजाबी समाज समिति के सदस्यों द्वारा मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम में वंशिका अनेजा तिशान अरोड़ा सौम्या आहूजा माही अरोड़ा लक्ष्य दुआ अंबिका ग्रोवर बलरीन कौर संयम शर्मा अनंत जटवानी शिव खुराना राघव जटवानी रुद्राक्ष जटवानी शिविका जट वानी गौरी नारंग एवं गुंजन आहूजा को सम्मानित किया गया। अशोक नारंग द्वारा बच्चों को बधाई दी गई मंच का संचालन समिति के महासचिव गुरदीप सिंह द्वारा किया गया। अंत में समिति के अध्यक्ष बिन्नी नारंग द्वारा बच्चों को आगे और अच्छी पढ़ाई करके मां-बाप का नाम अपने समाज का नाम एवं अपने जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।