बरेली। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बालपुर निवासी बुजुर्ग 60 वर्षीय गोदन लाल पुत्र गेंदन लाल शाम को शौच के लिए जंगल में गए थे वापस आते समय बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी गोदन लाल घायल हो गए घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गोदन की मौत हो गई। गोदन लाल सात बच्चों का पिता था। परिजनों ने बताया शनिवार की शाम को लगभग रात्रि 9 बजे जंगल शौच के लिए गए थे वापस घर रोड किनारे आ रहे थे पीछे तेज रफ्तार आ रही मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी गोदनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए परिवार वालों ने गोदन लाल को पीलीभीत अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने कारण डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया परिवार वाले जिला अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गोदन लाल की रास्ता में मौत हो गई, गोदन लाल की पत्नी चमेली देवी और 7 बच्चे जिसमें तीन लड़का चार लड़की है सभी का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा।