बदायूं। रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 बृजेश कुमार सिंह के साथ आगामी त्यौहार, श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने एवं जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था, अपराध समीक्षा आदि विषयों पर समस्त अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान आगामी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने एवं जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ0 कृष्ण कान्त सरोज, पुलिस उपाधीक्षक लाइन/उझानी/यातायात डॉ0 देवेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर रजनीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सहसवान कर्मवीर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक दातागंज के0 के0 तिवारी एवं प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन इन्द्रजीत सिंह एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारी मौजूद रहें ।